Libre Office Impress ( Edit Menu )
VIDYA ACADEMY
Undo (Ctrl + Z) :-
इस option का प्रयोग हम तब करते हैं जब गलती से हमसे presentation में कोई गलती हो जाती है तो उसे पुनः वापस लाने का कार्य करता है ।
Redo (Ctrl + Y) :-
यह option undo का उल्टा होता है।
Cut (Ctrl + X) :-
इस option के द्वारा हम presentation में select किए गए text तथा इमेज को cut करने का कार्य करता है।
Copy (Ctrl + C) :-
इस Option के द्वारा हम presentation में select किए गए text तथा Image को Copy करने का कार्य करती है ।
Paste (Ctrl + V) :-
इस Option के द्वारा Cut और Copy किए गए Text तथा Image को अपनी आवश्यकतानुसार स्थान पर Paste करने का कार्य करता है ।
Paste Spacial :-
इस Option का प्रयोग हम तब करते हैं । जब किसी program से हम Paragraph और graphics दोनो एक साथ Copy करते हैं तो इस Option के द्वारा हम अपनी आवश्यकतानुसार Text तथा Graphics को Paste करने का कार्य करते हैं ।
Select All (Ctrl + A) :-
इस Option पर Click करते ही File में Type सारा Matter एक बार में ही Select हो जाता है ।
Duplicate (Shift + F3) :-
इस Option पर Click करते ही Select किए गए Graphics Graphics या Taxt की Duplicate Copy बन जाती है ।
Find (Ctrl +F) :-
इस Option के द्वारा ही presentation में Type किए गए Paragraph में Special Word अथवा लाइन में ढूंढने का कार्य करता है ।
Find & replace (Ctrl + H) :-
इस Option के द्वारा हम हम presentation में ढूंढे गए Word अथवा Line को किसी अन्य Word या Line से बदलने का कार्य करता है ।
Points & glue Points (f8) :-
इस Option के द्वारा बनाए गए Shape पर Point लग जाते हैं । जिनकी सहायता से हम Graphics को किसी अन्य Shape में परिवर्तित कर सकते हैं ।
Hyperlink (Ctrl + k) :-
इस Option के द्वारा हम अलग अलग Paragraph पर बनाई गई File को एक ही File से जोड़ने का कार्य करता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
thank you