Internet



-:- Internet [ Internet Networking ] -:-

Internet ( International Networking ):-

Internet विश्व़ का सबसे बड़ा नेटवर्क है इसे Network का Network कहते हैं। इंटरनेट के द्वारा हम सूचनाओं को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में send कर सकते हैं। सूचनाएं packets के रूप में ट्रांसफर होती हैं। Internet को connect करने के लिए निम्न components की जरूरत होती है।


Component :-


1- PC
2- Network Device ( Modem )
3- Application Software ( Web Browser )
4- Protocol- TCP/IP ( Transmission Control Protocol )
5- ISP- ( Internet Service Provider )

विश्व़ का पहला नेटवर्क ARPANET ( Advance Research Project Agennce Net )

जिसे 1969 में US Defence के द्वारा डेवलप किया गया । Internet शब्द को 1973 ने Vint Serf के द्वारा define किया गया था। जिसका base ( ARPANET ) को माना गया ।


Vint Serf ने दो TCP/IP protocol को 1981 में devlop किया। जिसे 1983 में मानक बनाया गया । विश्व़ के लिए इंटरनेट सन 1989 में ओपन किया गया । 1989 में ही Tim Baners Lie ने WWW (world wide web) बनाया जो विश्व़ का पहला वेब ब्राउजर है और इन्होंने HTML Language की भी खोज की जिसके जरिए हम website designकरना जान सके ।भारत में इंटरनेट की शुरुआत 15 अगस्त 1995 में की गई ।


Type of Communication Mathed :-


1- Simplex
2- Half Duplex
3- Full Duplex

1- Simplex


इस Mathed में one way comunication होता है| इस तरह के Comunication से हम एक ओर से आये Comunication का reply ना दे सके तो ऐसे Comunication Simplex कहलाते हैं |

जैसे:- Radio, Television etc.


2- Half-Duplex :-


इस तरह के comunication में comunication दोनों तरफ से होता है लेकिन जब एक बोलता है तो दूसरा सुनता है औए जब दूसरा बोलता है तो पहला सुनता है | ऐसे comunication Half-Duplex होते हैं|

जैसे :- Walky-Talky, Police Wireless etc.


2- Full-Duplex :-


ऐसे comunication जो बिना किसी के रोक टोक के comunication स्थापित करते है और दोनों तरफ से comunication एक साथ किया जा सकता हैं ऐसे comunication Full-Duplex कहलाते हैं|

जैसे :- Mobile Phone, Tellephone etc.


Types of Network :-


1- LAN ( Local Area Network) :-

LAN network का उपयोग किसी एक इमारत में उपस्थित कंप्यूटर को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है । इसकी Range लगभग 1 किमी० तक होती है । LAN नेटवर्क को wired या wireless दोनो प्रकार से से जोड़ा जा सकता है । इसे WLAN ( Wireless Local Area Network ) भी कहा जाता है । जिसकी रेंज लगभग 10 मीटर तक होती है । इसे PAN ( Personal Area Network ) भी कहा जाता है ।


2- MAN ( Metropolietal Area Network ) :-

इसका उपयोग एक शहर के कंप्यूटर को आपस में connect करने के लिए किया जाता है । इससे दो LAN network को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है ।

जैसे:- Cable TV network

इसे CAN ( Campus Area Network ) भी कहते हैं।


3- WAN ( Wide Area Network ) :-

इसका उपयोग शहर को शहर से देश को देश से और महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप से जोड़ने के लिए करते हैं । Internet एक WAN है। इसकी speed LAN और MAN से कम होती है । यह एक Wireless नेटवर्क है।


4- Intranet :-

Intranet एक LAN network है। जिसकी सहायता से किसी ऑफिस में उपस्थित सभी कंप्यूटरों को आपस में connect करने के लिए उपयोग किया जाता है ।


5- Eithernet :-

Eithernet भी LAN network है। जिसका उपयोग LAN cable के द्वारा कंप्यूटर को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है ।


6- Extranet :-

LAN network में किसी दूसरे user को इंटरनेट के माध्यम से connect कर सकते हैं । इसे Extranet कहते हैं ।


7- DAN ( Desk Area Network )

8- HAN ( Home Area Network )

9- BAN ( Body Area Network )

10- NAN ( Neighborhood Area Network )

11- LiFi ( Light Fidility )

12- Wifi ( Wireless Fidility )

13- Bluetooth / BLE ( Bluetooth Low Energy )

14- VPN ( Virtual Area Network )

-:- Network Device -:-

1- NIC ( Network Interface Card )

2- Swich

3- Hub

4- Router

5- Repeater

6- Bridge

7- Gateway

8- Modem


1- NIC ( Network Interface Card ) :-

NIC mother board में लगा होता है जो network में device के Physical Address को define करती है। PC या Laptop में इसे MAC ( Media Access Control ) address कहते हैं।


2- Swich :-

Swich का उपयोग सिर्फ LAN network में किया जाता है।


3- Hub :-

Hub का उपयोग भी LAN network में किया जाता है।


4- Router :-

Router का उपयोग LAN और WAN दोनों type के नेटवर्क में किया जाता है।


5- Repeater :-

Repeater का उपयोग network के end point से उसे आगे बढ़ाने के लिए करते हैं।


6 - Bridge :-

Bridge का उपयोग दो LAN Network को आपस में connect करने के लिए करते हैं।


7- Gateway :-

इसका उपयोग दो WAN Network को आपस में connect करने के लिए करते हैं।


8- Modem ( Modulater and Demodulater ):-

  • Computer को internet से कनेक्ट करने के लिये Modem की जरूरत होती है|
  • Modem Analog signal और Digital Signal में तथा digital signal को Analog Signal में परिवर्तित करता है |
  • Analog Signal को Digital Signal में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को Demodulation कहते हैं तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित करने की प्रक्रिया Modulation कहलाती है |

  • -:- Network Topology -:-

    यह मुख्यतः 6 प्रकार की होती हैं-


    1- P to P

    2- Star

    3- Bus

    4- Trees

    5- Ring

    6- Mesh


    1- P to P Topology :-

    एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ने के लिए इस topology का उपयोग किया जाता है।


    2- Star Topology :-

    Star topology में hub या स्विच जैसी devices का use करके एक computer से अलग - अलग computers को connect किया जा सकता है।


    3- Bus Topology :-

    इसमें computers को दो टर्मिनल के बीच में रखा जाता है और sequence में एक दूसरे से connect किए जाते हैं।


    4- Trees Topology :-

    इसे हाइब्रीड topology भी कहते हैं। इसमें star और bus topology mix होती हैं।


    5- Ring Topology :-

    इस Topology में कंप्यूटर एक circle में जुड़े होते हैं। इस Topology में एक भी कंप्यूटर खराब होने पर सभी कंप्यूटर खराब हो जाते हैं। यह सबसे कमजोर और सस्ती topology होती है।


    6- Mesh Topology :-

    यह सबसे मजबूत Topology होती है। इसका use Bank, बड़े - बड़े Office में किया जाता है। इसमें सभी कंप्यूटर एक दूसरे से आपस में जुड़े होते हैं।


    -:- Network Layer's -:-

    1- OSI Layer's

    2- TCP / IP Layer's / Internet Leyer's


    OSI (7) TCP/IP ( 4 )
    1- Physical Layer Network Access Layer
    2- Data link
    3- Network Network Layer
    4- Transport Transport Layer
    5- Session Application Layer
    6- Presentation
    7- Application

    OSI (Open System Inter Connection) :-

    इसमें सात Layer's होती हैं -

    1- Physical Layer :-

    Physical Layer में Electronic signal, Light Signal और Radio signal Absolute होते हैं। यह एक Hardware Layer है। इसमें Repeater, Hub, Eithernet Cable का उपयोग करके Devives को आपस में connect किया जाता है। इसमें RS 232, ATM, FDDI जैसे protocol इस Layer पर work करते हैं।


    2- Data Link :-

    यह Layer Electronics signal को bit में Encode decode करने के लिए Responsible है। Data link Layer physical layer की गलतियों को सुधारता भी है। ये Electronic Signal की Frame में connect करते हैं।Data link layer की दो Sub Layer होती हैं।


    A- MAC Layer (Media Access Control) :-

    MAC layer network पर मौजूद कंप्यूटर डाटा तक कैसे पहुंचता है। इसे control करता है।


    B- LLC (Logical Link Layer) :-

    LLC ये flow control, error checking और frame Synchronuous को control करता है। इस Layer में switch जैसी Devices का use किया जाता है।


    3- Networking :-

    Network Layer Data Packets को Routing और Forwarding के लिए कार्य करता है । इस layer को internetworking eroor handing Conjunction Control और pocket Sequencing के लिए use किया जाता है । Router Networking Layer पर काम करता है ।


    इस layer पर TCP/ IP और IPX और Application जैसे protocal Work करते हैं ।


    Transport Layer :-

    Tansport Layer End to End Flow Control के लिए जिम्मेदार है जो पूरे डाटा को ट्रांसफर करता है । इसमें TCP और UDP जैसे Protocall काम करते हैं ।


    Session Layer :-

    यह Application के बीच Connection Establish करता है । तथा उन्हें Manage करता है । और Close करता है । इस Layer में Authentication और Autherisation तथा इस Layer में NFS , RPS और SQL Protocol काम करते हैं ।


    Presentation :-

    यह डाटा को Screen पर पहुंचाने का कार्य कार्य हैं । जो इस Incription और Decription करता है ।


    Application Layer :-

    यह Layer File Transfer Email या अन्य Networking Software Application के लिए जिम्मेदार होते हैं । जिसमें Data Exicute होता है । इस Layer में Telnet FTP और HTTP |


    जैसे:- protocall काम करते हैं ।


    -:- Protocol -:-

    RS 232 :-

    RS 232 protocol एक Sereal port Interface है जो एक Cable होती है। जिससे दो devices HDMI, VGA Cable भी कहते हैं।


    HDMI - [ High Definition Multimedia Interface ]

    VGA - [ Video Graphic Array ]

    ATM Protocol [ Asynchronous transfer mode ] :-

    Magnatic Disk

    HDD - Hard Disk Drive


    FDD [ Flopy Disk Drive ] :-

    यह Protocol Disk है। इसमें maximum 1.44mb तक का डाटा store किया जा सकता है।


    TCP/IP [ Transmission Control Protocol / Internet Protocol ] :-

    इसे Protocol suit कहते हैं। TCP का उपयोग Internet में डाटा को Packets के रूप में भेजना है और IP का उपयोग इंटरनेट में दूसरी Device को पहचानना है। TCP एक Connection Orianted Comunication Protocol है। जो Data को उसके Destination तक पहुंचाता है और IP एक connection less Protocol है जो हमेशा TCP के साथ उपयोग किया जाता है।


    यह दो प्रकार के होते हैं -


    1- IPV 4

    2- IPV 6


    TCP/IP इंटरनेट का Standerd Protocol है। इसे 1983 में Standerd घोषित किया गया।


    IPX [ Internetwork Packet Exchange ] :-

    यह एक Transmission Control Protocol है जो Data को दो Network के बीच Send करता है|


    Appletalk :-

    Appletock Apple Company के द्वारा use किया जाने वाला network protocol है। जिसमें सिर्फ Apple की Device ही Connect की जा सकती हैं।


    UDP [ User Datagram Protocol ] :-

    यह Protocol एक Connection less Protocol है जो Sender और Receiver के बीच Connection स्थापित करता है।


    NFS [ Network File System ] :-

    यह Network में Data को या File को Share करता है। जिससे Data उस Device तक पहुंचने के लिए Otherised होता है।


    RPC [ Remote Process Calls ] :-

    इसका उपयोग नेटवर्क में Data को print करने के लिए किया जाता है।


    SQL [ Structured Query Language ] :-

    इसका उपयोग Data base create करने के लिए किया जाता है।


    Tellnet [ Telletype Network Protocol ] :-

    Tellnet का उपयोग Remote Hoste ko Login देने के लिए किया जाता है।

    जैसे - NEDEX, Team Veuver applications.

    FTP [ File Transfer Protocol ] :-

    Email को Send करने के लिए 3 Protocol जरूरी होते हैं -

    1- SMTP ( Simple Mail Transfer Protocol )

    2- POP3 ( Post Office Protocol Version -3 )

    3- IMAP ( Internet Massage Access Protocol )


    HTTP [ Hyper Text Transfer Protocol ] :-

    यह किसी web page को web browser में Execute कराता है। Web Page HTML Language के द्वारा बनाए जाते हैं। जिन्हें Web Browser में HTTP Protocol connect कराता है।


    ARP [ Adiuess Rasalution Protocal ] :-

    यह एक Network Layer का Protocal है जो Mac Address को IP Address में Map करता है |

    EGP - [ Exterior gateway Protocal ]

    IGP - [ Interior gateway Protocal ]

    ICMP - [ Internet Control Massage Protocal ]

    SNMP - [ Simple Network Managment Protocal ]

    IMAP - [ Internet Massage Access Protocal ]

    PPP - [ Point to Point Protocal ]

    MQTT - [ Massage Queiuing Tellimertry Transport ]

    COPA - [ Constraned Application Protocal ]

    AMQP - [ Advanced Massage Queiuing Protocal ]

    IP Address :-

    IP Address दो प्रकार के होते हैं -

    (1) IPV4 :-

    IPV4 पहला Standerd Internet Protocall है | जिसे 1983 में IETF ( Internet Engieering Task Force ) के द्वारा Design किया था |

    IPV4 Address एक 32 Bit का Address होता है जिसके चार पर्त होती है | प्रत्येक पर्त में तीन डिजिट का number होता है जिसका Address 8 Bit का होता है | चारो पर्त Dot Simble से अलग होते हिं जिसमे हम 0 से 255 तक के number use कर सकते हैं | IPV4 Address को पांच Classes में बाटा गया है |

    Class A - [ 1.0.0.0 to 127. 255. 255. 255 ]

    Class B - [128. 0. 0. 0 to 223. 255. 255. 255 ]

    Class C - [ 224. 0.0.0 to 227. 255. 255. 255 ]

    Class D - [ 228. 0.0.0 to 239. 255. 255. 255 ]

    Class E - [ 240. 0.0.0 to 255. 255. 255. 255 ]

    Ipv4 Address में Octal number का use किया जाता है |

    Exmple :- 119.245.245.1

    IPV6 :-

    IPV6 IPV4 का Updated Version है IPV6 में आठ पार्ट होते है जिन्हें कोलन से अलग का अल्फ़ा number होता है जो एक 16 bit का Address बनता है इसका कुल Address 128 Bit का होता है |

    इसमें number Hexa Decimal Use किया जाता है |

    Example :- 3001 : 0da8 : 75a3 : 0000 : 0000 : 8a2c : 0370 : 7334

    Search Engine :-

    Search Engine तीन Mathed पर कार्य करता है |

    (1) - Keyword / Keyfras / Url

    (2) - Crowquig

    (3) - Indecsing

    Search Engine चार प्रकार के होते हैं |

    1- Crowler Based Search Engine :-

    वे search Engine जिनमें Robot होता है जो search करता है |

    1- Google

    2- Yahoo

    3- Bing / MSN

    4- Baidu

    5- Altavista

    6- Yandex

    7- Dock Dockgo

    8- Just Dial

    9- Guruji.com

    10- Ack.com

    11- Alexa

    12- 123 Khog.com

    2- Direct Based search Engine :-

    Direct Based search Engine का use location Voise search करने के लिए इसका use किया जाता है |

    Ex - Google , Yahoo etc .

    3- Hybread Search Engine :-

    वह Search Engine जो Crowle और Directry दोनों को Mixup होता है उसे Hybread Search Engine कहते हैं |

    4- Meta Search Engine :-

    Meta Search Engine होते है जिनका कोई data Base नहीं होता है | यह किसी दूसरे के data base से pach करके database से search कराते हैं |

    User name में Maximum 64 Character और Domen में Maximum 254 Character ले सकते हैं | किसी ईमेल में user name के लिए ( Left = a-z Digit = 0-9 ) का use किया जाता है और किसी Spacial Character का use नही किया जाता है |

    Email sarvice दो प्रकार की होती है |

    1- Web Based Email :-

    Web Based Email को use करने के लिए Email Provider की side पर internet Browser का use करके user name को Password की सहायता से लॉग इन कर सकते है ये ज्यादातर फ्री ईमेल Service Provider होते हैं |

    Ex - Gmail , Yahoo Mail, Redif mail , etc.

    2- Application Based या Popup Based Email :-

    Application Based Email वे Email होती है | जो किसी Web Browser में उसकी Website Open करके उस पर लॉग इन और Password को use करके हम Email Access कर सकते हैं | दो Email Provider Free of Cost यस Service Charge का use करके हमारे लिए Email Storeकर सकते हैं |

    Ex- Gmail , Yahoo , Mail , Redif mail , Zoho mail , India mail , Hot mail, etc.

    Pop या Application :-

    इस तरह की Email का use किसी Application को Download करके mail के email को बिना internet के access कराया जाता है | ये Email Service हमारी Email का Remote Service पर store करता है इस server से हम सब जुड़ सकते हैं इसके लिए हमें एक Software Download करना है |

    Ex -Eudura etc.

    इसे Outlook की सहायता से Download किया जा सकता है |

    Email Compose :-

    Compose के जरिये हम कोई नयी email Creat करते हैं इसमें निम्न option होते है |

    Tool :-

    इसमें वह Email Type करतें हैं जिसे हम send करना होता हैं यहाँ हम Maximum 500 लोगों Email type कर सकते हैं |

    CC ( Carbon Copy ) :-

    इसका use Spacialy किसी को Email Send करने के लिए किया जाता हैं |

    BCC [ Blind Carbon Copy ] :-

    इसका use इसलिए किया जाता हैं की जिसको mail send कर रहे हैं उसे यह ना पता हो की To और CC को भी mail की गई हो |

    Subject :-

    यहाँ mail का Subject जाता है |

    Body :-

    यहाँ Email का Content और Signature रहता है |

    Send :-

    यहाँ से email send की जाती हैं |

    Inbox :-

    Inbox में Recieve Email Show होती है ये overflow होता है |

    Send :-

    Email जब Send की जाती है तो वह सबसे पहले Out Box में जाती है जैसे ही Reciever Email Recieve हो जाती है तो वह Send box में चली जाती है |

    Spam :-

    Spam में वह Email आती है जो Unwanted Promotional Email होती है |

    Trash :-

    जिस Email को delete किया जाता है वह Trash में चली जाती है जो 30 दोनों के बाद Permanently delete हो जाती है |

    Email Protocal :-

    1- SMTP - [ Simple mail Transfer Protocal ] :-

    यह Protocal Server से Clint तक Email को Recieve करता है और Transfer करता है | ये Web Based Application के लिए use किया जाता है |

    2- POP3 - [ Post Office Protocal Version - 3 ] :-

    इसका use Clint द्वारा Application Based Email Server से mail तक पहुचाने के लिए किया जाता है |

    3 - Imap [ Internet Massage Access Protocal ] :-

    ये Protocal clint द्वारा Web Based Email के लिए saever से mail प्राप्त करने के लिए use किया जाता हैं |

    SMTP Port 25 से जुड़ा होता है |

    POP 3 Port 110 से जुड़ा होता है |

    IMAP Port 143 से जुड़ा होता है |

    Email Service Provider :-,

    1- Gmail

    2- Yahoo mail

    3- Rediff mail

    4- Hot mail

    5- Out Look mail

    6- Thender bird ( Mozila )

    7- Male bird

    8- CM Clint

    9- Zoho mail

    10- India mail 0

    E- Comers :-

    E- Comers Website के जरिये हम ऑनलाइन sopping कर सकते हैं विश्व की पहली E- Comers Company 1969 में John . R. Goltz के द्वारा Compuserve शुरू की गयी |

    भारत की पहली E- Comers company Fabmart.com है जिसे 1999 में वथ्सरन के द्वारा शुरू की गयी थी |

    B to C - Business to Consumer

    B to B - Business to Business

    C to B - Consumer to Business

    C to C - Consumer to Consumer

    D to C - Direct to Consumer

    B to A - Business to Administration

    C to A - Consumer to Administration

    B to C - Flipcard , Amazone , Meeso

    B to B - Indiamart.com , Amazone , Business , Tradeindia.com

    C to B - Linkedin , JobAlert.com , Monster.com , Monster.com , Naukari.com

    C to C - OLX , Quiker , Ebay.

    विश्व में E - Comerse के जरिये सबसे पहले एक CD बेची गयी | जिसकी Website Netmarket ( 1994 ) में थी |

    टिप्पणियाँ

    इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

    Libre Office Scalc ( Interoduction )

    Libre Office Calc Formulas

    TALLY ACCOUNTING