Libre Office Impress ( Insert Menu )

Insert Menu

VIDYA ACADEMY

VIDYA ACADEMY Add- Rail Bazar Gurudwara Gali Fatehpur Mo- 8400499579


-:- Insert Menu -:-

Image :-

Image Insert करने के लिए इसका उपयोग किया जाता हैं |

Audio और Video :-

Audio और Video को Insert करने के लिए इसका उपयोग किया जाता हैं |

Chart :-

Chart insert करके Mouse की Right Click करने के बाद Chart Type में जाकर किसी भी प्रकार का Chart के Type दे सकते हैं ! इस प्रकार से इसका उपयोग किया जाता हैं |

Table :-

Table Insert करके Mouse की Right Click करने के बाद Data Base में जाकर Chart में Categories या Values Define कर सकते है ! इस प्रकार से इसका उपयोग किया जाता है |

Media :-

इस Option का प्रयोग करने के लिए हम सर्वप्रथम हम Insert Menu में Click करते हैं | जिसमे निम् Option show होते हैं | फिर उसमें से Media Insert Option पर Click करते हैं | जिसमें निम्न Option Show होते हैं | जैसे :- Gallery , Photo Album , Scan , Animated Image जो की इस प्रकार है |

Gallery :-

इस Option प्रयोग करने के लिए सर्वप्रथम हम Gallery पर Click करने पर कुछ Option show होते हैं | जैसे :- Arrows , BPMN , Bullets , Diagrams , Flow Chart , Icons , Network , New Theme , Shapes , Sounds जिनका Use करके हम अपनी Slide पे किसी भी प्रकार का Shape देने के लिए Gallery उपयोग किया जाता हैं |

Photo Album :-

इस Option का प्रयोग करने के लिए सर्प्रथम हम Insert Menu पर Click करने पर निम्न Option Show होते हैं | फिर Media Option में क्लिक करते हैं | Media Option में Click करने के बाद निम्न Option Show होते हैं | फिर Photo Album पर Click करने पर एक box Open होता है | जिसमें Add Option पर Click करके image अपनी Slide पर Insert करा सकते हैं | इस Option के द्वारा हम अपने Computer में Store सभी Photos अपनी Slide पर अलग-अलग Collect कर Photo Album बनाने का कार्य करते हैं | तथा उन Image की Slide पर दिए हुए Animation लगाकर Present कर सकते हैं |

Scan :-

इस Option से किसी भी Document को Scan कर सकते हैं ! इस प्रकार से इसका उपयोग किया जाता है |

Animated Image :-

इस option से हम अपने Select किये गए Image को Animate करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है |

OLE Object :-

इस Option का उपयोग करने के लिए सर्वप्रथम हम Insert Menu में OLE Object पर Click करते हैं | इसके अन्दर भी निम्न Option Show होते हैं | जो की इस प्रकार हैं |

Formula Object {Alt + Shift + E}:-

Formula Object का प्रयोग करने के लिए पहले OLE Object में Click करते हैं | उसके बाद Further Object Type में जाकर किसी भी प्रकार का Object Type Define कर सकते हैं | फिर उसके बाद Formula Object में जाकर Click करने पर एक Box Open होगा फिर उसमे Click करने के बाद जो Object Type Select किया होगा वह Object Type Slide में Open हो जाता है | इस प्रकार से इसका उपयोग किया जाता है |

QR Code :-

इस Option का प्रयोग करने के लिए हम सर्वप्रथम हम Insert के Ole Object पर Click करते हैं | Click करते ही कुछ Option Show होते हैं | तथा हम QR Code में Click करते हैं | उसके बाद एक Box Open होता है | फिर URL/Text में किसी भी Website का नाम दे सकते हैं | फिर हम Error correction में High पर Click करके नीचे Type में QR को फिल करके ok करते हैं | तथा फिर हमारी Slide पर QR Code बन कर आ जाता है |

Bar Code :-

इस Option का प्रयोग करने के लिए हम सर्वप्रथम हम Insert के Ole Object पर Click करते हैं | Click करते ही कुछ Option Show होते हैं | तथा हम Bar Code में Click करते हैं | उसके बाद एक Box Open होता है | फिर URL/Text में किसी भी Website का नाम दे सकते हैं | फिर हम Error correction में High पर Click करके नीचे Type में Bar को फिल करके ok करते हैं | तथा फिर हमारी Slide पर Bar Code बन कर आ जाता है |

Shape :-

Shape Option का प्रयोग करके हम कोई भी Shape को Create करके अपनी Slide पर Insert करा सकते हैं |

Text box :-

इस Option के द्वारा हम एक text Type करने के लिए text box को insert करा सकते हैं | इस प्रकार से इस Option का उपयोग किया जाता है |

Comments ( Ctrl + Alt + C ) :-

कोई भी type किया गए text को select करके उसमें Graphics के बारे में Comments लिखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है ।

Floating frame :-

Floating frame में Mouse की left click करने पर एक box open होगा जिसमें नाम देने के बाद contents में जाकर बनाई गई File को browse कराकर screen पर show कराने के लिए इसका उपयोग किया जाता है ।

Fontwork :-

यह MS Word के word art Option के तरह कार्य करता है । इसमें text के style से संबंधित बहुत से text Format दिए गए हैं । इसका प्रयोग करने के लिए हम किसी भी font को click करके ok करने पर font show होने लगेगा फिर उसमें dubble Click करके कोई भी नाम को type करके moush की left Click करके कोई भी नाम दे सकते हैं । इस प्रकार से इसका उपयोग किया जाता है ।

Hyperlink :-

Hyperlink का प्रयोग कोई भी बनाई गई File तथा presentation को अपनी file से जोड़ने का कार्य करते हैं ।

Special Character :-

यह वह word होते हैं । जिन्हें हम keyboard के माध्यम से ने बना सकते हैं । इसका प्रयोग करने के लिए Special Character में click करने पर कुछ new word होंगे जो को keyboard में show नहीं होते हैं । उन Special Character का प्रयोग करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है ।

Formatting Mark :-

Formatting Mark अपनी Slide पर Insert करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है |

Slide Number :-

इस Option के द्वारा फाइल में बनाई गयी सभी Presentation को Number देने का कार्य करते हैं |

Field :-

किसी भी fIeld को अपने अनुसार प्रयोग कर सकते हैं | जैसे - Date ( Fixed ) , Date ( Variable ) , Time ( Fixed ) , Time ( Variable ) , Author , Slide Number , Slide Title , Slide Count , File Name

Header :-

Header Slide की उपरी सतह पर Define किया जाता है |

Footer :-

Footer Slide की निचली सतह पर डिफाइन किया जाता है |

Form Control :-

किसी भी फॉर्म को कंट्रोल करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Libre Office Scalc ( Interoduction )

Libre Office Calc Formulas

TALLY ACCOUNTING