Slide Show ( Impress )

Slide Show

VIDYA ACADEMY

VIDYA ACADEMY Add- Rail Bazar Gurudwara Gali Fatehpur Mo- 8400499579


-:- Slide Show -:-

Start from first slide ( f5 ) :-

इस option का प्रयोग करने के लिए हम सर्वप्रथम libre office Impress के slide show menu पर click करते हैं | click करते ही कुछ option show होते हैं | फिर हम Start from first slide पर click करते हैं | इस option पर click करते ही slide में बनाया गया presentation शुरू से start हो जाता है |

Start from current slide - ( shift + f5 ) :-

इस option का प्रयोग करने के लिए हम सर्वप्रथम libre office Impress के slide show menu पर click करते हैं | click करते ही कुछ option show होते हैं | फिर हम Start from current slide पर click करते हैं | इस option पर click करते ही file में बनाई गयी सभी slide का presentation शुरू से न होकर उस slide से शुरू होता है | जहाँ हमारा कर्सर होता है |

Rehearse Timing :-

इस option का उपयोग करने के लिए हम libre office impress के slide menu में click करते ही कुछ option show होते हैं | Rehearse Timing पर click करते हैं | इस पर click करते ही slide पर बना presentation की timing show होने लगता हैं | इस प्रकार से हम इसका उपयोग कर सकते हैं |

Custom slide show :-

इस option का प्रयोग करने के लिए हम libre office impress के slide menu पर click करते ही कुछ option show होते हैं | फिर हम Custom slide show पर click करते ही एक Custom slide show का box open होता है | फिर हम new पर click करके जितनी भी slide का presentation show कराना होता है | उस slide पर click करके एरो की सहायता से दूसरी साइड पर ले जाते हैं फिर हम ok पर click करते हैं | उसके बाद start पर click करते हैं | selected slide का presentation show होने लगता है |

Slide show setting :-

Slide show से सम्बंधित किसी भी प्रकार की setting करने के लिए इसका उपयोग किया जाता हैं |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Libre Office Scalc ( Interoduction )

Libre Office Calc Formulas

TALLY ACCOUNTING