Libre Office Writer ( Edit Menu )
VIDYA ACADEMY
Edit Menu { Alt+E }
LibreOffice Writer में Edit का अर्थ होता है! किसी भी Menu के File में सुधार कर सकते हैं ! इसमें विभिन्न Option हैं जो की इस प्रकार हैं -Undo {Ctrl+Z}
Undo दो शब्दों से मिलकर बना होता है ! (Un+Do) तथा Un का अर्थ - Not और
Do का अर्थ- करना होता है, अतः इसका प्रयोग Step by Step पीछे जाने के लिए किया जाता है !
-
Redo {Ctrl+Y}
Redo दो शब्दों से मिल कर बना होता है ! (Re+Do) तथा Re का अर्थ- फिर
से और Do का अर्थ- करना होता है, अतः इसका प्रयोग Step by Step पीछे जाने के लिए
किया जाता है !
Repeat {Ctrl+Shift+Y}
किसी भी Type किये गए Word को दोबारा Repeat करने के लिए इसका उपयोग
किया जाता है-
जैसे- Document में Official टाइप करते हैं और हम चाहते हैं की वह Word
दोबारा Type हो जाये तो Repeat का उपयोग करेंगे !
Cut {Ctrl+X}
किसी भी Type किये गए Matter को Select करके एक स्थान से दुसरे स्थान तक
ले जाना या Move करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है !
-
Copy {Ctrl+C}
किसी भी Type किये गए Matter को Select करके उसकी Duplicate Copy बनाने के
लिए इसका उपयोग किया जाता है !
-
Paste {Ctrl+V}
किसी भी टाइप किये गए Matter को Cut या Copy करके Cursor के स्थान पर
रखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है !
Paste Special
Image देखने के लिए दो प्रकार दिए गए हैं जो की इस प्रकार हैं-
Paste Unformatted Text { Ctrl+Alt+Shift+V }
किसी भी Formatted Text के Copy करने के बाद उसकी Formatting
को छोड़कर सिर्फ Text को Paste करने के लिए इसका उपयोग किया
जाता है !
Paste Special Text { Ctrl+Shift+V }
इसका उपयोग Copy किये गए Text को Paste करने के लिए किया जाता है !
इसमें अलग-अलग Application तथा फॉर्मेट होते हैं ! जैसा की आप image
में देख सकते हैं-
Select All {Ctrl+A}
पूरे पेज को एक बार में ही Select करने के लिए किया जाता है !
-
Selection Mode
इसको भी दो प्रकार से प्रयोग में लाया जा सकता है ! जो की इस प्रकार है-
Stander Mode
जब हम LibreOffice खोलते हैं, तो वह by default Standard Mode में होता है !
इस मोड में Document में सभी पैराग्राफ व लाइन आसानी पूर्वक Select
हो जाती है जैसा की हम Image में देख सकते हैं-
Block Area {Alt+Shift+F8}
इस मोड़ में Blank Paragraph सेलेक्ट नही होता है जो की इस प्रकार है-
-
Select Text {Ctrl+Shift+l}
Document में सिर्फ टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए इसका उपयोग किया
जाता है अतः यह Object को फिक्स नही करता है !
-
Find {Ctrl+F}
Find Option के द्वारा हम Document में किसी Number या Text को Find कर
सकते है !
Find & Replace {Ctrl+H}
इसके द्वारा किसी Number या Text से Find करके Replace किया जा सकता है !
-
Go To Page {Ctrl+G}
इसके द्वारा Directly किसी Specific Page पर पंहुचा जा सकता है ! जिस page
पर जाना हो आपको उसमे page का number लिख कर Go To पर क्लिक करके
उस पर जाया जा सकता है !
-
Track Changes {Ctrl+Shift+C}
Track Change के द्वारा Document में होने वाले Changes को Track किया जा सकता है
इसके लिए Edit Menu में Track Change में जाकर Record को On कर देते है ! और Show
को Off कर देते हैं, जिससे जब-जब कोई दूसरा User Document's को Change
करता है तो Track Change Option को On करके उसे Check कर सकते है जिसे
Accept और Reject करने का Option Manage Option में होता है !
Show
Track Change को दिखाने व छिपाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है !
Previous
पिछले Track Change पर जाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है !
Next
अगले Track Change पर जाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है !
Accept
Track Change को एक-एक करके page में जोड़ने के लिए इसका उपयोग
किया जाता है !
Accept All
सभी Track Change को एक बार में ही page से जोड़ने के लिए इसका उपयोग
किया जाता है !
Reject
Track Change को बारी-बारी करके page से हटाने के लिए इसका उपयोग
किया जाता है !
Reject All
सभी Track Change को एक बार में हटाने के लिए इसका उपयोग किया
जाता है !
Comment
Track Change और कमेंट लिखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है !
Protect
कोई भी बनाये गए Document में Password लगा कर अपनी File को सुरक्षित करने के लिए इसका उपयोग किया जाता Compare Document
दो document के बीच तुलना करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है !
Merge Document
दो या दो से अधिक document बनाने के लिए इसका उपयोग किया
जाता है !
-
Comment
कोई भी Insert किये गए Comment को Edit करने के लिए इसका उपयोग
किया जाता है !
Hyperlink
यह भी Insert Menu का Option है ! अतः यह तभी काम करेगा जब हम Insert
Menu में हाइपरलिंक के द्वारा page को लिंक कर सकते हैं !
-
Reference
इसके अंतर्गत document में Footnote and endnote को inter किया
जा सकता है !
Exchange Database
कोई भी बनाये गए database को किसी दुसरे Detabase के साथ बदलने के लिए
इसका उपयोग किया जाता है !
Direct Cursor Mode
इस option पर क्लिक करने से कर्सर को हम page में डायरेक्ट रख सकते हैं !
यदि page में Text न लिखा गया हो तब भी !
-
Edit Mode {Ctrl+ Shift +M}
ये Option file save होने के बाद highlight होता है इस option पर tick
हटाकर Read Only Mode पर कर सकते हैं !
है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
thank you