Libre Office Writer ( File menu )
VIDYA ACADEMY
File Menu - {Alt + F} :-
इसका उपयोग File Menu Open करने के लिए किया जाता है !
New - {Ctrl + N} :-
नई फाइल बनाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है और इसके साथ ही Libre Office के सभी Software यह से खोले जा सकते हैं जिसमे पहले से बनाये गए विभन्न प्रकार के Document के Format हैं
जैसे- इत्यादि मिल जाते हैं जो की Page में Insert करके Edit किये जाते हैं !
Open - {Ctrl + O} :-
System में पहले से Save किसी File को Open करने के लिए इसका Use किया जाता है !
Open Remote :-
जब हमारी File Internet पर कहीं Start होती है तो उसे Libre Office Writer में Open करने के लिए इस Option का Use किया जाता है !
जैसे- हमारी File Claud storage में store होती है !
तो उसे Google Drive
या अन्य किसी
Cloud Application
में store किया जाता है !
हम अपनी Login Id और Password
का use +करके हम अपनी फाइल को किसी भी Computer में open कर सकते है | Claud Storage के लिए-
- Google Drive
- Drive
- Web data
- Space
- Drop Box
- Digilocker
आदि Application use किये जाते हैं !
Recent Document :-
इसका use करके हम Recently use होने वाली Files को Check कर सकते हैं !
और उन्हें Clear भी कर सकते हैं !
इसमें Maximum 25 File Show होती हैं !
Close - {Ctrl + W} :-
इसके द्वारा हम Libre Office Window को Close कर सकते हैं-
लेकिन Libre Office Close नहीं होता !
Wizard :-
इसका use Latter को Create करने के लिए Step By Step Follow करने के लिए use किया जाता है ! जो की इस प्रकार है-
- Latter
- Fax
- Agenda
- Document Converter
- Address Data Source
Template :-
Template का उसे किसी बनाये गए Format में अपना नाम पता लिख कर उसे अपने अनुसार use किया जा सकता है !
- letter
- Cv
- Resume
कोई नया Template Open करने के लिए Template Option में Manage Template पर क्लिक करते हैं !
जब हम कोई नया document बनाते है तो उसे Template में use करने के लिए Edit Template Save as Template Option Manage Template Option में Click करते हैं !
Reload :-
File को save करने के बाद अगर उसमे हम कोई Changes करते हैं और उसे पुनः बिना Save के हटाने के लिए Reload option पर क्लिक करते हैं !
Version :-
Libre Office का Version (संस्करण) देखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है Writer में File Save करने का Version सेट कर सकते हैं जैसे एक ही File के दो Version और किसी दूसरे Document से तुलना भी कर सकते हैं साथ ही Protect View और Open Copy File करके एक Copy भी तैयार कर सकते हैं !
Save - {Ctrl + S} :-
Save Option के द्वारा File को पहली बार save करते है और जब भी file में कोई Edit करते हैं तो उसे फिर से save करने के लिए {Ctrl + S} Save option का use किया जाता है !
Save As - {Ctrl + Shift + S } :-
Save As option का use file की एक कॉपी बनाने के लिए करते हैं इसके लिए file को दुसरे नाम से या किसी दूसरी Location पर save करने के लिए इस Option का use करते हैं !
Save Remote :-
File को Internet पे या Google Drive में Save करने के लिए इस Option का use किया जाता है !
Save a Copy :-
इसका use भी file की एक Copy बनाने के लिए करते है
file को दुसरे नाम से Save करते हैं
तो वह file दुसरे नाम से save होती है पर तुरंत show नहीं होता Version भी Save a Copy की तरह होता है !
Save All:-
Save All Option तब Show होता है जब File में कोई न कोई Matter Type होता है ! Writer में यदि Calc और Impress भी खुला हुआ है अगर आप Writer में हैं तो Save All करने पर Libre Office की सभी Open हुए Program की File Save हो जाएगी और इस प्रकार बारी-बारी से सभी Open की हुई File अपने अनुसार Name देकर Save कर सकते हैं लेकिन सभी में Matter type होना चाहिए !
Export :-
इसका use करके document को किसी और फॉर्मेट जैसे-
- PDF:-(Portable Document Format)
- JPEG:-(Joint Photography Experts Grup)
- PNG:-(Portable Network Graphics)
- Xml:-(Extensible Markup Language)
- XHTML:-(Extensible Hyper Text Markup Language)
- (Writer Layout Xml)
- EPUB :- (Electronic Publication)
- RTP :- (Rich Text Format)
- WEBP :- (WebP Image)
आदि में store कर सकते हैं !
Export As :-
Writer में बनाई गई File को Pdf - (Portable Document Format) और Epub - (Electronic Publication) इन दोनों में Save करता है ! Export As में कोई भी Dialog Box Open नहीं होता और न ही कोई Setting करनी पड़ती जो की इस प्रकार है -
- Export As PDF
- Export Directly As PDF
- Export As EPUB
- Export Directly As EPUB
Send :-
इस option का use करके हम Document को Via Email, Via Bluetooth, P.D.F या Other Format में किसी दुसरे user को Sent कर सकते हैं !
Preview in Web Browser :-
Document के Data को Web Browser में show कराने के लिए इसका use किया जाता है ! ये Option Document के Contect को Automatic रूप से Html में Code कर देता है !
Print Preview - { Ctrl + Shift + O} :-
Print करने से पहले View देखने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है !
Print-{ctrl + P} :-
इसके द्वारा document को Print कराया जाता है !
Printing Setting :-
इसके द्वारा Printer की Setting की जाती है ताकि हम अपने अनुसार Print निकाल सकें !
Properties :-
इसके द्वारा हम document की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !
जैसे- Type, location, Size और भी उसकी Property यहीं से चेक कर सकते हैं !
Digital Signature :-
बनाये गए Document में Digital Sign जोड़ने के लिए इसका उपयोग किया जाता है !
Exit Libre Office - {Ctrl + Q} :-
Open किये हुए Application को एक बार में बंद करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
thank you